Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 51 वाँo पोस्ट है । और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी 100+ Common Daily Use Sentences दिए गए हैं । उनके हिंदी मीनिंग के साथ ।

नीचे दिए गए Sentences बहुत ही Common & Useful हैं जिसे हम और आप प्रतिदिन हिंदी में बोलते रहते हैं परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English मे भी बोलना सीख जाएंगे ।

So इस पोस्ट मे दिए गए सभी Sentences को ध्यान से पढें और अपने Daily life में इसका प्रयोग करें । जिससे कि आप लोगों की भी English Speaking improve हो सकें ।

Roj-bole-jane-wale-english-sentences

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With Hindi Meaning SET-51, Daily Use Hone Wale English Speaking Sentences List.

Learn Spoken English Sentences

मुझे उसपर दया आती है ।
I feel pity for him.

मुझे उसपर दया आ रही थी ।
I was feeling pity for him.


मै नहीं जा पाऊँगा ।
I won't be able to go.

जैसा मै कहता हूँ वैसा करो ।
Do as i say.

जैसा तुमनें कहा मैनें वैसा ही किया ।
I did as you said.


बुरा मत मानो !  
Don't get offended !

वह अभी भी गुस्से मे है ।  
He is still angry.

आपको क्या चाहिए ?   
What do you need ?

ज्यादा होशियार मत बनो ।  
Don't be over smart.

ज्यादा नौटंकी मत करो । 
Don't gimmick too much.


उसे हल्का हल्का बुखार है ।
He has a mild fever.

यह तो होना ही था ।  
It was bound to happen.

वह मेरे बगल मे रहता है ।
He lives next door to me.


यह आपको शोभा नहीं देता ।
This doesn't behove you.

तुम मुझे गलत समझ रहे हो ।
You are taking me wrong.

तुम्हें निराश होने की जरूरत नहीं है ।
You needn't despair.

तुम्हें कल आने की जरूरत नहीं है ।
You needn't come tomorrow.


स्वयं को काबू मे रखो ।
Control yourself.
Get hold yourself.

वह खुद मेरे पास आया था ।
He himself came to me.

कहाँ से मिला यह तुमको ?
Where did you get it from ?

तुम्हारी पढाई कैसी चल रही है ?
How is your study going on ?


माफ करना मैंने तुमपर शक किया 
I am sorry, i doubted you.

माफ करना मुझसे गलती हो गई ।
I am sorry, i made a mistake.

माफ करना मैंने तुम्हें पहचाना नहीं ।
I am sorry, i didn't recognise you.

माफ करना मैंने तुम्हारी बातों पर शक किया ।
I am sorry, i doubted your words.


मै जल्दी मे हूँ ।
I am in a hurry.

क्या तुम जल्दी मे हो ?
Are you in a hurry ?

तुम जल्दी मे क्यों हो ?
Why are you in a hurry ?


जल्दबाजी मत करो ।
Don't make haste.

वह जल्दबाजी बहुत करता है ।
He makes a lot of haste.

तुम जल्दबाजी क्यों करते हो ?
Why do you make haste ?

तुम जल्दबाजी क्यों कर रहे हो ?
Why are you making haste ?

तुम जाने की जल्दी क्यों कर रहे हो ?
Why are you making haste to go ?


उसे क्या जल्दी है ?
What's his hurry ?

मुझे कोई जल्दी नहीं है ?  
I am in no hurry ?

तुम्हें क्या जल्दी है ?
What's your hurry ?

तुम जल्दबाजी कर रहे हो ?
You are hurrying ?

मै जल्दबाजी में पैसे लेना भूल गया ।
I forgot to make money in a hurry.


तुमने खामखा उसे बता दिया ।
You told him for no reason.

तुम खामखा लड़ रहे हो ?
You are fighting for no reason ?

मुझे बताओ मै क्या करूँ ?
Tell me what should I do ?

तुम्हें हमारा घर कैसा लगा ?
How did you like/find our house ?


तुम्हारे साथ और कौन गया था ?
Who else went with you ?

तुम्हारे साथ और कौन रहता है ?
Who else lives with you ?

तुम्हारे साथ और कौन कौन जा रहा है ?
Who else is going with you ?


अच्छा हुआ तुम वहाँ आ गये ।
Thank God you came there.

अच्छा हुआ तुमने मुझे बता दिया ।
Thank God you told me.

अच्छा हुआ तुम मुझे वहीं मिल गये ।
Thank God you met me there.


जो करना है जल्दी करो ।
जल्दी करो जो करना है ।
Do fast what you want to do.
Do what you want to do quickly.
Do fast what you have to do.
Do what you have to do quickly.

जल्दी खाओ जो खाना है ।
Eat what you want to eat quickly.


तुम मेरे साथ मजाक मत किया करो ।
You don't joke/kid with me.

मै तो तुम्हारे साथ मजाक कर रहा था ।
I was joking/kidding with you.

तुम क्यों मेरे साथ मजाक कर रहे हो ?
Why are you joking/kidding with me ?


मुझे बहुत टेंशन हो रही है ।
I am getting very tensed.

मुझे बहुत टेंशन हो रही थी ।
I was getting very tensed.

तुम्हें किस बात की टेंशन है ?
What are you tensed about ?

तुम ज्यादा टेंशन मत लिया करो ।
You don't take too much tension.

तुम्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है ।
You don't need to take tension.

तुम्हें किसी चीज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है ।
You don't need to take tension about anything.


बस एक दिन की ही तो बात है ।
It's only a matter of One day.

बस 10 मिनट की ही तो बात है ।
It's only a matter of 10 minutes.

बस 100 रूपये की ही तो बात है ।
It's only a matter of 100 rupees.

बस 50 रूपये की ही तो बात थी ।
It was only a matter of 50 rupees.

बस 10 मिनट की ही तो बात थी ।
It was only a matter of 10 minutes.

बस कुछ देर रूकने की ही तो बात है ।
It's only a matter of staying for a while.


सोच समझकर बोलो ।  
Speak thoughtfully.

सोच समझकर बात करो मुझसे ।  
Talk to me thoughtfully.

मैनें ये सब सोच समझकर किया है ।
I have done this all thoughtfully.

तुम्हें सोच समझकर जाना चाहिए था वहाँ ।
You should have gone there thoughtfully.


उसकी बातों मे मत आना । 
Don't get into his words.

मै उसकी बातों में आ गया था ।
I got into his words.

तुम उसकी बातों में क्यों आ जाते हो ?
Why do you get into his/her words ?

वो किसी की बातों में नहीं आएगी ।
She will not get into anyone's words.

हमें दूसरो की बातों में नहीं आना चाहिए ।
We should not get into other's words.


..... की सोचना भी मत ।
Don't even think of .....

..... के बारे मे सोचना भी मत ।
Don't even think about .....

इसके बारे मे सोचना भी मत ।
Don't even think about it.

वहाँ जाने की सोचना भी मत ।
Don't even think of going there.

इसे हाथ लगाने की सोचना भी मत ।
Don't even think of touching this.

कुछ करने की सोचना भी मत ।
Don't even think of doing anything.

वहाँ जाने के बारे मे सोचना भी मत ।
Don't even think about going there.

मुझसे पंगा लेने की सोचना भी मत ।
Don't even think of messing with me.


मै उसके एहसानो तले दबा हूँ ।
I am under his favours.

मै हमेशा तुम्हारा एहसानमंद रहूँगा ।
I will always be grateful to you.

वह मुझपर कोई एहसान नहीं कर रहे हो ।
He is not doing any favour on me.

आजकल एहसान कौन मानता है ।
Who accepts the favour nowadays.

तुमने मुझपर कोई एहसान नहीं किया है ।
You haven't done any favour on me.

तुम मुझपर कोई एहसान नहीं कर रहे हो ।
You are not doing any favour on me.


मै गिरते गिरते बच गया ।
I narrowly escaped from falling.

कुछ नहीं यार बैठा हुआ हूँ बोलो ।
Nothing buddy, I am sitting, speak.

कुछ नहीं यार आज मूड खराब है ।
Nothing buddy, mood is upset today.


ऐसा कुछ भी नहीं है जो मै तुम्हें बताऊँ ।
There is nothing like that I tell you.

ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा तुम सोंच रहे हो ।
There is nothing like that you are thinking.

ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैनें तुमसे छुपाया हो ।
There is nothing like that I have hidden from you.


अपने आपको सही ठहराने की कोशिश मत करो ।
Don't try to justify yourself.

तुम हमेशा मुझे नीचा दिखाने की कोशिश क्यों करते हो ?
Why do you always try to humiliate me ?

हम सही मौके का इंतजार कर रहे हैं ।
We are waiting for the right opportunity.


बात बात पर चिल्लाओ मत ।
Don't shout on every matter.
Don't shout on every single matter.

वो बात बात पर रोने लगती है ।
She starts crying on every matter.
She starts crying on every single matter.

वो बात बात पर ताने मार रहा था ।
He was taunting on every matter.
He was taunting on every single matter.

तुम बात बात पर गुस्सा क्यों हो जाते हो ?/
तुम हरेक बात पर गुस्सा क्यों हो जाते हो ?
Why do you get angry on every matter ?
Why do you get angry on every single matter ?


झूठ बोलना तो कोई तुमसें सीखें ।
Someone should learn from you to tell a lie.

मस्का लगाना तो कोई तुमसें सीखें ।
Someone should learn from you to butter up.

बातें बनाना तो कोई तुमसें सीखें ।   
Someone should learn from you to make things.

बहानें बनाना तो कोई तुमसें सीखें । 
Someone should learn from you to make excuses.

यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।








इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।