Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 52 वाँo पोस्ट है । और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी 100+ Common Daily Use Sentences दिए गए हैं । उनके हिंदी मीनिंग के साथ ।

नीचे दिए गए Sentences बहुत ही Common & Useful हैं जिसे हम और आप प्रतिदिन हिंदी में बोलते रहते हैं परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English मे भी बोलना सीख जाएंगे ।

So इस पोस्ट मे दिए गए सभी Sentences को ध्यान से पढें और अपने Daily life में इसका प्रयोग करें । जिससे कि आप लोगों की भी English Speaking improve हो सकें ।

Daily-Use-English-Sentences

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Speaking Sentences With Hindi Meaning SET-52.

Learn Spoken English Sentences

ये क्या बतमिजी है ।
What the hell.

होते कौन हो तुम ?
Who the hell are you ?

कितने बेशर्म हो तुम ।
How shameless you are.


देखने में क्या जाता है । 
What goes to see.

सुनने में क्या जाता है । 
What goes to listen.

पूछने में क्या जाता है । 
What goes to ask.

बोलने में क्या जाता है । 
What goes to speak.

कहने में क्या जाता है । 
What goes to say.

Try करने में क्या जाता है । 
What goes to try.

बात करने में क्या जाता है । 
What goes to talk.


पूछने में कुछ नहीं जाता ।
Nothing goes to ask.

Try करने मे कुछ नहीं जाता ।
Nothing goes to try.

बात करने में कुछ नहीं जाता ।
Nothing goes to talk.


अंत भला तो सब भला ।
All is well that's ends well.

तुमने बहुत बढिया काम किया है ।
You have done a great job.

उसने एक शब्द तक नहीं बोला ।
He didn't speak even a word.


कोई जरूरत नहीं है ।
There is no need.

कोई जरूरत नहीं है उसे बुलाने की ।
There is no need to call him.

कोई जरूरत नहीं है वहां जाने की ।
There is no need to go there.

कोई जरूरत नहीं है उससे बात करने की ।
There is no need to talk to him.


तुम्हें मिर्ची लग रही है क्या
तुम्हें जलन हो रही है क्या ?
Are you getting jaleous ?

तुम्हें जलन क्यों हो रही है ?/
तुम्हें मिर्ची क्यों लग रही है ?
Why are you getting jealous ?

उसे हर बात पर मिर्ची लगती है ।
He gets jealous on every matter.


क्या जरूरत थी/
जरूरत क्या थी ?
What was the need ?

क्या जरूरत थी बोलने की ?
What was the need to speak ?

क्या जरूरत थी वहां जाने की ?
What was the need to go there ?

क्या जरूरत थी उसे बताने की ?
What was the need to tell him ?

क्या जरूरत थी उसे फोन करने की ?
What was the need to call him up ?


क्या जरूरत है/
जरूरत क्या है ?
What is the need ?

क्या जरूरत है वहां जाने की ?
What is the need to go there ?

क्या जरूरत है उसे बताने की ?
What is the need to tell him  ?

क्या जरूरत है उसे फोन करने की ?
What is the need to call him up ?

क्या जरूरत है सबको बुलाने की ?
What is the need to call everyone ?


मुझे क्यों जलन होगी ?/
मुझे क्यों मिर्ची लगेगी ?
Why will I get jealous ?

पता नहीं तुम्हें क्यों जलन हो रही है ।
पता नहीं तुम्हें क्यों मिर्ची लग रही है ।
I don't know why you are getting jealous.

लगता है तुम्हें कुछ ज्यादा ही मिर्ची लग रही है ।
It seems that you are getting jealous a lot.


फिर कभी चलेंगे ।
We will go some other time.

फिर कभी आऊँगा मै ।
I will come some other time.

फिर कभी मिलेंगे । आज टाईम नहीं है मेरे पास ।
We will meet some other time. I don't have time today.


फिर कभी बता देना उसे ।
Tell him some other time.

फिर कभी देख लेना ।
See/watch some other time.

मै तुम्हें फिर कभी बताऊंगा ।
I will tell you some other time.

क्या तुम फिर कभी आ सकते हो ?
Can you come some other time ?


तुम फिर कभी आना ।
You come some other time.

मै फिर कभी देखूंगा ।
I will watch some other time.

हम फिर कभी मिलेंगे ।
We will meet some other time.

हम इस बारे मे फिर कभी बात करेंगे ।
We will talk about this some other time.


वैसे भी मै नहीं जा रहा ।
Anyway I am not going.
By the way also I am not going.

वैसे भी इसकी कोई जरूरत नहीं है ।
Anyway it's not required.
By the way also it's not required.

वैसे भी वो झूठ बोल रहा था ।
Anyway he was telling a lie.
By the way also he was telling a lie.

वैसे भी मेरा मन नहीं था इसे खरीदने का ।
Anyway I was in no mood to buy this.
By the way also I was in no mood to buy this.


वैसे भी तुम बहुत बोलते हो ।
Anyway you speak a lot.
By the way also you speak a lot.

वैसे भी मुझे आना पड़ेगा ।
Anyway I will have to come.
By the way also I will have to come.

वैसे भी उसने कुछ नहीं कहा ।
Anyway he didn't say anything.
By the way also he didn't say anything.

वैसे भी मै आने की सोच रहा था ।
Anyway I was thinking to come.
By the way also I was thinking to come.


तुम मेरे लिए कुछ ना ही करो तो अच्छा है ।
It is good if you do nothing for me.

तुम उसके बारे मे बात ना ही करो तो अच्छा है ।
It is good if you don't talk about him.

तुम मुझसे बहस ना ही करो तो अच्छा है ।
It is good if you don't argue with me.


हिम्मत मत हारो ।
Don't lose courage.

तुम हिम्मत मत हारना ।
You don't lose your courage.

मै हिम्मत हारने वाला नहीं हूँ ।
I am not going to lose courage.

तुम तो अभी से हिम्मत हार गये ।
You have already lose your courage.

मै हिम्मत हारने वालो मे से नहीं हूँ ।
I am not one of those who lose courage.


ना वो आया ना मै गया ।
Neither he came, nor I went.

ना उसने कुछ कहा ना मैने कुछ कहा ।
Neither he said anything nor I said anything.

ना उसने कुछ बोला ना मैने कुछ बोला ।
Neither he spoke anything nor I spoke anything.


मै मजाक के मूड मे नहीं हूँ ।
I am in no mood for joke.

मै मजाक करने के मूड मे नहीं हूँ ।
I am in no mood to joke.

मै तुमसे बहस करने के मूड मूड मे नहीं हूँ ।
I am in no mood to argue with you.

लगता है आज तुम लड़ने के मूड मे हो ?
It seems that you are in mood to fight today ?

लगता है कि तुम आज पिटने के मूड में हो ।
It seems that you are in mood to be beaten today.


कोई और काम नहीं है क्या तुम्हें ?
Don't you have other work.

बस बहुत हुआ अब चुप हो जाओ ।
Enough is enough keep quiet now.

बस बहुत हुआ अब मुझे मेरे पैसे दो ।
Enough is enough give me my money now.

जब देखो तुम बहाने बनाती रहती हो ।
Whenever it is seen you keep making excuses.


मै वहीं तो जा रहा हूँ ।
That's where I am going.

मै यही तो सोच रहा हूँ ।
That's what I am thinking.

मै यही तो बोल रहा हूँ ।
That's what I am speaking.

मै तुम्हें यही तो बता रहा हूँ ।
That's what I am telling you.

मै तुम्हें यही तो समझा रहा हूँ ।
That's what I am making you understand.

मै तुम्हें यही तो समझाने की कोशिश रहा हूँ ।
That's what I am trying to maka you understand.


इसी बहाने वो कमरे में घुस गया ।
On this pretext he entered the room.

इसी बहाने हम भी चाय पी लेंगे ।
On this pretext we will also have tea.

इसी बहाने मै तुमसे मिल भी लूँगा ।
On this pretext I will meet you as well.

इसी बहाने हम तुम्हारा घर भी देख लेंगें ।
On this pretext we will see your home as well.

इसी बहाने हम एक दूसरे को जान लेंगे ।
On this pretext we will get to know each other.

यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।








इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page " EnglishStudy.in " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।