Welcome :: Daily Use English Sentences Series का यह 58 वाँ. पोस्ट है और इस पोस्ट मे भी 100+Daily Use English Speaking Sentences दिए गए हैं ।। उनके हिंदी मीनिंग के साथ । ये सभी Sentences बहुत ही Common है जो रोजाना Daily life मे उपयोग किये जाते हैं ।
[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))
इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।
Daily Use English Sentences With hindi meaning and 100+ English Sentences used in daily life with hindi meaning.
Learn Daily Use 100+ Sentences
आगे झुको ।
Bend forward
ये सब क्या है ?
What is all this ?
मै थोड़ा ले लूँ ?
Can I take a little bit ?
कुछ गड़बर है क्या ?
Is something wrong ?
कल मेरी छुट्टी है ।
Tomorrow is my day off.
वो क्या था ?
What was that?
जाकर पढाई करो ।
Go and study.
ये क्या मुसीबत है ?
What a bother ?
मेरे सिर मे दर्द है ।
I have a headache.
मुझे बहुत जोरो से भूख लगी है ।
I am famished.
तो कहाँ जाऊँ ?/
तो फिर कहाँ जाऊँ ?
Then where do I go ?
तो एक और दे दो ।/
तो फिर एक और दे दो ।
Then give one more.
तो गये क्यों थे वहाँ ?/
तो फिर गये क्यों थे वहाँ ?
Then why did you go there ?
तो मै क्या करूँ ?/
तो फिर मै क्या करूँ ?
Then what do I do ?
तो क्या सोचा तुमने ?/
तो फिर क्या सोचा तुमने ?
Then what did you think ?
तो मुझसे क्यों बोल रहे हो ?/
तो फिर मुझसे क्यों बोल रहे हो ?
Then why are you speaking to me ?
तो छोड़ो ।/
तो फिर छोड़ो ।
Then leave it.
तो रहने दो ।/
तो फिर रहने दो ।
Then let it be.
तो मै नहीं जाऊँगा ।/
तो फिर मै नहीं जाऊँगा ।
Then i will not go.
तो चले जाओ, रोक कौन रहा है तुम्हें ।
तो फिर चले जाओ, रोक कौन रहा है तुम्हें ।
Then go, who is stopping you.
किसने किसको मारा ?
Who hit whom ?
मैने किसी को नहीं मारा ।
I didn't hit anybody.
मेरा मन कर रहा है वहाँ जाने का ।
I just feel like going there.
तो चलो जल्दी से तैयार हो जाते हैं ।
Then let's get ready quickly.
तुम अपने पैरो को क्यों झूला रहे हो ?
Why are you swinging your legs ?
देर हो रही है ।
It's getting late.
तुम ऐसा क्यों बोल रहे हो ?
Why are you saying that ?
तुम्हें यहाँ नहीं आना चाहिए था ।
You shouldn't have come here.
आजकल क्या कर रहे हो ?
What are you doing nowadays ?
हाँ मै व्यस्त हूँ लेकिन ये मै बाद मे कर लूँगा ।
Yes, I am busy but I will do it later.
खबरदार अगर उससे बात की तो ।
Beware if you talk to him.
खबरदार अगर किसी को बताया तो ।
Beware if you tell anyone.
खबरदार अगर मुझे फोन किया तो ।
Beware if you call me up.
खबरदार अगर बाहर खेलने गये तो ।
Beware if you go out to play.
खबरदार अगर उससे मिले तो ।
Beware if you meet her/him.
खबरदार अगर अब कुछ कहा तो ।
Beware if you say anything now.
खबरदार अगर दोबारा ऐसा बोला तो ।
Beware if you speak again like this.
खबरदार अगर मेरे मोबाईल को हाथ भी लगाया तो ।
Beware if you even touch my mobile.
पी रखी है क्या तुमने ?
Are you drunk ?
देखो, मुझे धमकी मत दो ।
Look, don't threaten me.
मै तुम्हें सबक सिखाऊँगा ।
I will teach you a lesson.
मै तुम्हें सबक सिखा के रहूँगा ।
I will do teach you a lesson.
तुम खुद को समझते क्या हो ?
What do you think of yourself ?
तुम्हारी/तेरी हिम्मत कैसे हुई ऐसा कहने की ?
How dare you say that ?
तू बस अपना काम कर और उसे अपना काम करने दे ।
You just do your job and let him do his.
इधर उधर की बातें करना ।/
घुमा फिरा कर बातें करना ।
Beat around the bush.
वो हमेशा इधर उधर की बातें करता है ।
वो हमेशा घुमा फिरा कर बातें करना है ।
He always beats around the bush.
इधर उधर की बातें मत करो ।
घुमा फिरा कर बात मत करो ।
Don't beat around the bush.
इधर उधर की बातें क्यों कर रहे हो ?
घुमा फिरा कर बात क्यों कर रहे हो ?
Why are you beating around the bush ?
मै घुमा फिरा कर बात नहीं करता ।
I don't beat around the bush.
इधर उधर की बातें करना बंद करो ।
घुमा फिरा कर बात करना बंद करो ।
Stop beating around the bush.
तुम हमेशा इधर उधर की बातें करने लगते हो ।
तुम हमेशा घुमा फिरा कर बात करने लगते हो ।
You always start beating around the bush.
मुझे इधर उधर की बातें करने की आदत नहीं है ।
मुझे घुमा फिरा कर बात करने की आदत नहीं है ।
I am not used to beating around the bush.
एक काम करो ।
Do one thing.
एक काम करो, एक और दे दो ।
Do one thing, give one more.
एक काम करो, एक और खरीद लो ।
Do one thing, buy one more.
एक काम करो, तुम यहीं रूक जाओ ।
Do one thing, you stay here only.
एक काम करो, तुम खाना खा लो ।
Do one thing, you eat/have food.
एक काम करो, तुम भी उसके साथ चले जाओ ।
Do one thing, you also go with him.
एक काम करो, एक मेरे लिए भी ले आना ।
Do one thing, bring one for me as well.
तो एक काम करो /
तो फिर एक काम करो ।
Then do one thing.
तो एक काम करो, एक और दे दो ।
तो फिर एक काम करो, एक और दे दो ।
Then do one thing, give one more.
तो एक काम करो, एक और खरीद लो ।
तो फिर एक काम करो, एक और खरीद लो ।
Then do one thing, buy one more.
तो एक काम करो, तुम यहीं रूक जाओ ।
तो फिर एक काम करो, तुम यहीं रूक जाओ ।
Then doo one thing, you stay here only.
तो एक काम करो, तुम खाना खा लो ।
तो फिर एक काम करो, तुम खाना खा लो ।
Then do one thing, you eat/have food.
तो एक काम करो, तुम भी उसके साथ चले जाओ ।
तो फिर एक काम करो, तुम भी उसके साथ चले जाओ ।
Then do one thing, you also go with him.
तो एक काम करो, एक मेरे लिए भी ले आना ।
तो फिर एक काम करो, एक मेरे लिए भी ले आना ।
Then do one thing, bring one for me as well.
अच्छा एक काम करो ।
Okay do one thing.
अच्छा एक काम करो, एक और दे दो ।
Okay do one thing, give one more.
अच्छा एक काम करो, एक और खरीद लो ।
Okay do one thing, buy one more.
अच्छा एक काम करो, तुम यहीं रूक जाओ ।
Okay do one thing, you stay here only.
अच्छा एक काम करो, तुम खाना खा लो ।
Okay do one thing, you eat/have food.
अच्छा एक काम करो, तुम भी उसके साथ चले जाओ ।
Okay do one thing, you also go with him.
अच्छा एक काम करो, एक मेरे लिए भी ले आना ।
Okay do one thing, bring one for me as well.
अच्छा तो एक काम करो /
अच्छा तो फिर एक काम करो ।
Okay then do one thing.
अच्छा तो एक काम करो, एक और दे दो ।
अच्छा तो फिर एक काम करो, एक और दे दो ।
Okay then do one thing, give one more.
अच्छा तो एक काम करो, तुम यहीं रूक जाओ ।
अच्छा तो फिर एक काम करो, तुम यहीं रूक जाओ ।
Okay then doo one thing, you stay here only.
अच्छा तो एक काम करो, एक और खरीद लो ।
अच्छा तो फिर एक काम करो, एक और खरीद लो ।
Okay then do one thing, buy one more.
अच्छा तो एक काम करो, तुम खाना खा लो ।
अच्छा तो फिर एक काम करो, तुम खाना खा लो ।
Okay then do one thing, you eat/have food.
अच्छा तो एक काम करो, एक मेरे लिए भी ले आना ।
अच्छा तो फिर एक काम करो, एक मेरे लिए भी ले आना ।
Okay then do one thing, bring one for me as well.
अच्छा तो एक काम करो, तुम भी उसके साथ चले जाओ ।
अच्छा तो फिर एक काम करो, तुम भी उसके साथ चले जाओ ।
Okay then do one thing, you also go with him.
यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।
इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं ।
यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page " EnglishStudy.in " को अवश्य join कर लें ।
I hope कि ये पोस्ट आपको helpful लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको helpful लगा हो, तो पोस्ट को अपने friends और Other students को share अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।
0 Comments
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।