Welcome,, Daily Use English Sentences series का यह 43 वाँo पोस्ट है ।। और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी रोज आम बोलचाल की भाषा मे बोले जाने वाले ➝ 100+ Daily Use English Sentences दिए गए हैं उनके हिंदी मीनिंग के साथ । ये सभी Sentences बहुत ही Common & Useful हैं जो आपकी English Speaking को और ज्यादा improve कर देगा ।

Spoken-English-Sentences

Notice About Daily Use English Sentences

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With Hindi Meaning List & 100+ English Sentences list with hindi meaning.

Learn Daily Use English Sentences

बात मत करो ।
Don't talk.

फिर सोच लो ।
Reconsider./
Think again.

अभी निकलो ।
Leave immediately.

हल्ला मत करो ।
Don't make a noise.


अंदर ही रहना ।
Stay inside.

दुखी मत हो ।
Don't be sad.

अब ये क्या है ?
What is it now ?

तुम्हारे पास अभी भी समय है ।
You still have time.


देर मत करना ।
Don't be late.

हँसना बंद करो ।
Stop laughing.

इस तरफ से आओ ।
Come this way.

जो करना है करो ।।
Do whatever you want.

जो सोचना है सोचो ।
Think whatever you want.


मेरी बात लिख लो ।
Mark my words.

मै पूछने ही वाला था ।
I was about to ask.

मै कहने ही वाला था ।
I was about to say.

मै बोलने ही वाला था ।
I was about to speak.


मै तुम्हें बता रहा हूँ ।
I am telling you.

अफवाहें मत फैलाओ ।
Don't spread rumors.

मुझे शांति से सोने दो ।
Let me sleep in peace.

वो तुम्हारा काम है मेरा नहीं ।
That's your job/work not mine.

वो तुम्हारा काम है उसका नहीं ।
That's your job/work not his.


क्या चाहिए आपको ?
What do you need ?

उसपर नजर रखना ।
Keep an eye on him.

कुछ भी नहीं ।  Nothing.

कब तक लौटा दोगे ?
By what time will you return it ?


लार मत टपकाओ ।
Don't drool.

मुझे और चाहिए ।
I want more.

मेरी नकल मत करो ।
Don't imitate me.

शायद कल तक ।
Maybe, by tomorrow.

क्या तुम मेरी नकल कर रहे हो ?
Are you imitating me ?

तुम तो बड़ी अच्छी ऐक्टिंग कर लेते हो 
You act really well


बुरा मत मानो ।
Don't get offended.

मुझे घूरना बंद करो ।
Stop staring at me.

क्या मै आपके बगल मे बैठ सकता हूँ ?
Can I sit beside you ?/
Can I sit next to you ?

मै तो बस उसकी टाँग खींच रहा था । ( मजाक में )
I was just pulling his leg.


ऐसा कुछ नहीं है ।
It's nothing like that.

मैने तुमसे पहले ही कहा था ।
I already told you.

मेरे काम मे टाँग मत अड़ाओ ।
Don't interfere in my business.


ये पागलपन है ।
This is crazy.

तुमको कुछ समझ मे भी आता है ?
Do you understand anything ?

उसको कुछ समझ मे भी आता है ?
Does he understand anything ?


जल्दी हटो ।
Move quickly.

वो खाना पका रही है ।
She is cooking.

यहाँ कैसे आना हुआ ?
What brings you here ?

ध्यान से देखो, वहीं होगा ।
Look properly, it must be there.


तुमने गलत समझ लिया ।
You have misunderstood.

चलो कहीं और चलते हैं ।
Let's go somewhere else.

तुमने अभी क्या कहा मुझे ?
What did you just say to me ?


ये तो शुक्र है तुम आ गए ।
Thankfully, you came.

ये तो शुक्र है वहाँ कोई नहीं था ।
Thankfully, no one was there.

ये तो शुक्र है उसने हाँ कह दिया ।
Thankfully, he said yes.

ये तो शुक्र है किसी को चोट नहीं लगी ।
Thankfully, no one got hurt.


मुझे खाना बनाना आता है ।/
मै खाना बनाना जानता हूँ ।
I know how to cook food.

उसे खाना बनाना आता है ।/
वह खाना बनाना जानता है ।
H knows how to cook food.


मैने तुरंत जबाब दिया ।
I replied at once.

मैने उसे तुरंत जबाब दिया ।
I replied him at once.

हमने तुरंत उसकी मदद की ।
We helped him at once.

कहना आसान है करना नहीं ।
It is easier said than done.


मै लौटा दूँगा । 
I will return it.

मुझे थोड़े पैसे चाहिए ।
I need some money.

10 मिनट मे आ जाऊँगा ।
I will be back by 10 minutes.

किसी ने कुछ कहा तुम्हें ?
Did anybody say anything to you ?


तुम बेवज परेशान हो रहे हो ।/
तुम बेकार में परेशान हो रहे हो ।/
तुम बिना बात के परेशान हो रहे हो ।
You are worrying needlessly./
You are worrying unnecessarily.


झूठ मत बोलो ।  Don't tell a lie.

वो झूठ बोल रहा है ।  He is lying.

मुझसे झूठ मत बोलो ।  Don't lie to me.

उसने मुझसे झूठ बोला ।  He lied to me.

झूठ क्यों बोल रहे हो ?  Why are you lying.

झूठ बोलने की कोशिश मत करो ।  Don't try to lie.


जले पर नमक मत छिड़को ।
Don't add insult to injury.

जले पर नमक क्यों छिड़क रहे हो ?
Why are you adding insult to injury ?

जले पर नमक छिड़कने की कोशिश मत करो ।
Don't try to add insult to injury.


यहाँ लगातार बारिश हो रही है ।
It's continuously raining here./
It's raining here continuously.

हमने लगातार फोन पर बात की ।
We talk over the phone continuously.

वो लगातार मुझे देख रही थी ।
She was continuously looking at me./
She was looking at me continuously.

तुम्हें लगातार अभ्यास करना पड़ेगा ।
You will have to practice continuously.


कभी तो सुन लिया करो ।
Do ever listen.

कभी तो हँस लिया करो ।
Do ever laugh.

कभी तो मास्क लगा लिया करो ।
Do ever wear a mask.

कभी तो टाइम से आ जाया करो ।
Do ever come on time.

कभी तो प्यार से बात कर लिया करो ।
Do ever talk politely.

कभी तो ( मुझे ) कॉल कर लिया करो ।
Do ever call me.

कभी तो समझने की कोशिश किया करो ।
Do ever try to understand.

कभी तो उससे प्यार से बात कर लिया करो ।
Do ever talk to him politely.

कभी तो मुझसे प्यार से बात कर लिया करो ।
Do ever talk to me politely.


इसे धो दो ।  wash it.

आगे जाओ ।  Go ahead.

यहाँ ध्यान दो। focus here.

कह नहीं सकते ।  Can't say.

बहस मत करो । Don't argue.

देर मत करना ।  Don't be late.

बस थोड़ा सा । Just a little/bit.

हँसना बंद करो ।  Stop laughing.

मै इसे लौटा दूँगा ।   I will return it.

इस तरफ से आओ ।  Come this way.

तुम्हारा ध्यान किधर है ? Where is your attention ?


मै थोड़ी देर मे आ रहा हूँ ।
I am coming in a while.

मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी है ।
I don't want to talk to you.

मुझे अपने मगरमच्छ के आंसु मत दिखाओ ।
Don't show me your crocodile tears.

चाहे कुछ भी हो मै तुम्हें अकेला नहीं छोड़ सकता हूँ ।
No matter what happens, I can't leave you alone.


क्या तुम्हें यकीन है ?
Are you sure ?

क्या तुम्हें यकीन है वो यहाँ रहता है ?
Are you sure he lives here ?

क्या तुम्हें यकीन है कि ये वो ही है ?
Are you sure that it is the same ?

क्या तुम्हें यकीन है कि वो फिर से आयेगा ?
Are you sure that he will come again ?

क्या तुम्हें यकीन है कि वो तुमसे प्यार करती है ?
Are you sure that she loves you ?

क्या तुम्हें यकीन है कि वो यहाँ से होते हुए गया है ?
Are you sure that he has gone through here 

यदि आप पिछले या फिर Next बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिया गया है ।


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Spoken English Sentences सीख सकें ।