Welcome, Daily Use Sentences Series का यह 45 वाँo पोस्ट है ।। और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी रोज बोले जाने वाले 100+ Common English Sentences With Hindi Meaning दिए गए हैं ।।। इस पोस्ट में दिए गए सभी Sentences बहुत ही Common & Useful हैं । 

ये सभी Sentences को रोजाना या फिर अक्सर ही हम आम बोलचाल की भाषा में हिंदी में बोलते हैं, परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे अंग्रेजी में भी बोलना सीख जाएँगें । नीचे सभी Sentences क्रमशः दिए गए हैं ।


[[[ Notice ]]] : ((( स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Spoken English Sentences With Hindi Meaning List | Daily Use English Sentences List.

Daily-Use-English-Sentences

Learn English Speaking Sentences

जैसा मै कहता हूँ वैसा करो ।
Do as I say.

जैसा मै कहता हूँ वैसा सुनो ।
Listen as I say.

जैसा मै कहता हूँ वैसा बोलो ।
Speak as I say.

जैसा मै कहता हूँ वैसा लिखो ।
Write as I say.


जितना लेना है ले लो ।
Take as much as you want.

तुम्हें जितना खाना है खा लो ।
Eat as much as you want.

तुम्हें जितना बोलना है बोल लो ।
Speak as much as you want.

जितना हँसना है हँस लो ।
Laugh as much as you want.


यह तुम्हारा काम है मेरा नहीं ।
It's your work not mine.

यह उसका काम है मेरा नहीं ।
It's his work not mine.

यह तुम्हारी duty है मेरी नहीं ।
It's your duty not mine.

यह तुम्हारी परेशानी है मेरी नहीं ।
It's your problem not mine.

यह उनलोगों का काम है हमारा नहीं ।
It's their work not mine.

यह तुम्हारी जिम्मेदारी है मेरी नहीं ।
It's your responsibility not mine.


तुम किसके साथ हो ?
Whom are you with ?

तुम किससे बात कर रही हो ?
Whom are you talking to ?

तुम किसके साथ जा रहे हो ?
Whom are you going with ?

तुम किसका इंतजार कर रहे हो ?
Whom are you waiting for ?

तुम किसकी बात कर रहे हो ?
Whom are you talking about ?

ये लो तुम्हारे बाकी पैसे ।
Here is your rest of the money.


क्या तुम्हें अब भी मुझ पर शक है ?
Are you still suspicious of me ?

क्या तुम अब भी उससे प्यार करते हो ?
Do you still love her ?

क्या तुम अब भी मुझसे नफरत करती हो ?
Do you still hate me ?

क्या तुम अब भी उस पर भरोसा करते हो ?
Do you still trust on him ?


आज तुमने क्या क्या किया ?
What all did you do today ?

आज तुमने क्या क्या खाया ?
What all did you eat today ?

उसने मेरे बारे में क्या क्या कहा ?
What all did he say about me ?

तुम उसके बारे में क्या क्या जानते हो ?
What all do you know about him ?


मै ट्रैफिक में फस गया हूँ ।
I am stuck in traffic.

मुझे ऊंगली मत दिखाओ ।
Don't show me your finger.

तुम उसकी बातों में फंस जाओगे ।
You will stuck in his talks.

इंसान होने के नाते ये हमारा फर्ज है ।
Being human this is our duty.

एक दोस्त होने के नाते मै ये तुमसे बोल रहा हूँ ।
Being a friend I am talking this to you.


वो नखरें करती है ।
She throws tantrums.

नखरें करना बंद करो ।
Stop throwing tantrums.

वो नखरें कर रही है ।
She is throwing tantrums

तुम बहुत नखरें करते हो ।
You throw tantrums a lot.

मुझे नखरे मत दिखाओ ।
Don't throw tantrums to me.


नखरे मत दिखाओ/करो ।
Don't throw tantrums.

तुम हमेशा नखरें करती/दिखाती हो ?
You always throw tantrums ?

वो बहुत नखरें दिखाया करती थी ।
She used to throw tantrums a lot.

नखरें क्यों दिखा/कर रहे हो ?
Why are you throwing tantrums ?

वो मुझे नखरे दिखा रही थी ।
She was throwing tantrums to me.


मै ऊपर हूँ ।  I am upstairs.

मै नीचे हूँ ।  I am downstairs.

ऊपर चले जाओ ।  Go upstairs.

नीचे चले जाओ ।  Go downstairs.

ऊपर आ जाओ ।   Come upstairs.

नीचे आ जाओ ।  Come downstairs.


मै छत पर हूँ ।  I am on the roof.

वो छत पर है ।  He is on the roof.

मै अपने घर में हूँ ।  I am in my house.

वो अपने कमरे में है ।  He is in his room.


मुझे इसमें मत घसीटो ।  
Don't drag me into it.

उसे इस मामले में मत घसीटो ।
Don't drag him into it.

मुझे इस मामले में मत घसीटो ।/
मुझे इस बात में मत घसीटो ।  
Don't drag me into this matter.

मुझे इसमें क्यों घसीट रहे हो ?
Why are you dragging me into it ?


मुझे इन सब में घसीटना बंद करो ।
Stop dragging me into these all.

उसको इसमें क्यों घसीट रहे हो ?
Why are you dragging him into it ?

वो हमें इस मामले में घसीट रहा है ।
He is dragging us into this matter.

उसे इसमें मत घसीटना । उसने कुछ नहीं किया ।
Don't drag him into it, he didn't do anything.

मुझे इसमें मत घसीटो, मैने कुछ नहीं किया है ।
Don't drag me into it, I haven't done anything.

हमें इस मामले में मत घसीटो, हमने कुछ नहीं किया ।
Don't drag us into this matter, we didn't do anything.


मै तुम्हें क्यों बताऊँ  Why do I tell you

मै तुम्हारी बात क्यों मानूँ  Why do I obey you

मै उसे कैसे भूल जाऊँ ?  How do i forget him ?

मै तुम्हें कैसे याद दिलाऊँ । How do I remind you.

मै कैसे तुमपर भरोसा करूँ ?  How do I trust you ?

मै तुम्हें कैसे समझाऊँ ?  How do I make you understand


ज्यादा भाव मत दो उसे ।
Don't give much importance.

मै किसी को ज्यादा भाव नहीं देता ।
I don't give much importance to anyone.

मै ऐसे लोगों को ज्यादा भाव नहीं देता ।
I don't give much importance to such people.

ज्यादा भाव क्यों दे रही हो उसे ?
Why are you giving much importance to him ?


मैने कोई ठेका नहीं ले रखा है वहाँ जाने का ।
I have not taken contract to go there.

मैने क्या ठेका ले रखा है तुम्हारा काम करने का ?
Have i taken contract to do your work ?

हमने कोई ठेका नहीं ले रखा है तुम्हारा काम करने का ।
We haven't taken contract to do your work.

मैने कोई ठेका नहीं ले रखा है उसे समझाने का ।
I haven't taken contract to make him understand.


यह इतना महंगा नहीं है जितना लगता है ।
It is not as costly as it seems.

वो इतना बुरा नहीं है जितना मै सोच रहा था ।
He is not as bad as i was thinking.

तुम इतनी सीधी नहीं हो जितनी लगती हो ।
You are not as innocent as you look.

ये इतना आसान नहीं है जितना तुम सोच रहे हो ।
It is not as easy as you are thinking.

वो इतना बुरा नहीं था जितना हम सोच रहे थें ।
He was not as bad as we were thinking.

अंग्रेजी बोलना इतना मुश्किल नहीं है जितना लगता है ।
Speaking english is not as difficult as it seems.


सबकुछ मेरे सर के ऊपर से चला गया ।
Everything went over my head.

सब कुछ मेरे सर के ऊपर से जा रहा है ।
Everything is going over my head.

वो जो भी बताते हैं मेरे सर के ऊपर से निकल जाता है ।
Whatever he tells, goes over my head.

ध्यान से सुनो नहीं तो सबकुछ तुम्हारे सर के ऊपर से निकल जाएगा ।
Listen carefully otherwise everything will go over your head.


यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।




इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।