Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 48 वाँo पोस्ट है । और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी 100+ Common Daily Use Sentences दिए गए हैं । उनके हिंदी मीनिंग के साथ ।

नीचे दिए गए Sentences बहुत ही Common & Useful हैं जिसे हम और आप प्रतिदिन हिंदी में बोलते रहते हैं परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English मे भी बोलना सीख जाएंगे ।

So इस पोस्ट मे दिए गए सभी Sentences को ध्यान से पढें और अपने Daily life में इसका प्रयोग करें । जिससे कि आप लोगों की भी English Speaking improve हो सकें ।

English-Speaking-Sentences

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With Hindi Meaning list, 100+ English Speaking Sentences List.

Learn 100 Common Spoken English Sentences

दूर हो जाओ ।
Get away.

पीछे हटो ।
Move back.

साइड हटो ।
Step aside.
Move aside.

जल्दी जाओ ।
Go at once.

जलदी आओ ।
Come fast.

एक तरफ हट जाओ 
Move aside.


जल्दी करो ।
Be quick.
Hurry up.

तैयार हो जाओ ।
Be ready.
Get ready.

यह अच्छी बात है ।
It's a good thing.

यह अच्छी आदत है ।
It's a good habit.


ये सब मेरी गलती है ।
This is all my fault.

ये सब उसकी गलती है ।
This is all his fault.

ये सब तुम्हारी गलती है ।
This is all your fault.

ये सब उनलोगों की गलती है ।
This is all their fault.


मैने तुम्हें दो बार बुलाया ।
I called you twice.

पर तुमने जवाब ही नहीं दिया ।
But you didn't answer/reply.

उसके लिए मुझे सोचना पड़ेगा ।
I shall have to think for that.


मै किसी से बहस नहीं करता ।
I don't argue with anyone.

क्या वो तुमसे बहस कर रहा था ?
Was he arguing with you ?

तुम हमेशा मेरे साथ बहस करते हो ।
You always argue with me.


बहस क्यों कर रहे हो ?
Why are you arguing

मुझसे बहस मत करो ।/
मेरे साथ बहस मत करो ।
Don't argue with me.

तुम छोटी छोटी बातों पर बहस क्यों करते हो ?
Why do you argue over small things ?


मै तुम्हें नहीं छोड़ूँगा ।
I will not spare you.

तुम थके हुए लग रहे हो ?
You look tired ?

क्या तुम्हें कम सुनाई देता है ?
Are you hard of hearing ?

मेरा फोन silent पर था ।
My phone was on silent.

बाजार आजकल मंदा है ।
Market is dull these days.

वहाँ जाने मे कोई हर्ज नहीं है ।
There is no harm in going there.


मै शर्मिंदा हूँ।
I am ashamed.

मै अपने गलतियों से शर्मिंदा हूँ ।
I am ashamed of my mistake.

वो अपनी गलतियों से शर्मिंदा है ।
He is ashamed of his mistake.

वो अपने व्यवहार से शर्मिंदा था ।
He was ashamed of his behaviour.


वो खुद से शर्मिंदा है ।
वो अपने आप से शर्मिंदा है ।
He ashamed of myself.

मै खुद से शर्मिंदा हूँ ।
मै अपने आप से शर्मिंदा हूँ ।
I am ashamed of myself.

तुम्हें एक दिन शर्मिंदा होना पड़ेगा ।
One day you will have to be ashamed.


चुप रहने का क्या लोगे ?
चुप रहने का क्या लोगे तुम ?
What will you take to keep quiet ?

यहाँ से जाने का क्या लोगे ?
यहाँ से जाने का क्या लोगे तुम ?
What will you take to go from here ?


जो करना है जल्दी करो ।
Do what you have to do quickly.

जो कहना है जल्दी कहो ।
Say what you have to say quickly.

जो लेना है जल्दी लो ।
Take what you have to take quickly.

जो पहना है जल्दी पहनो ।
Wear what you have to were quickly.


हमें अब सोना चाहिए।
हमें अब सोने जाना चाहिए ।
I think, we should go to sleep now.

सुबह मुझे जल्दी उठना है ।
I have to get up early in the morning.

सुबह हमें जल्दी उठना है ।
We have to get up early in the morning.


जरूरत पड़े तो मुझे बुला लेना 
Call me if needed.
If needed, call me.

वो पैसे माँग रहा है ।
He is aalingan for money.

जरूरत पड़े तो और माँग लेना ।
Ask for more if needed.
If needed ask for more.

जरूरत पड़ी तो मै तुम्हें बताऊगा ।
I will tell you if needed.
If needed, I will tell you.
I will let you know if needed.
If needed, zi will let you know.

जरूरत पड़ी तो मै तुम्हें फोन कर लूँगा ।
I will call you up if needed.
If needed, I will call you up.

अगर मुझे जरूरत त्रपड़ेगी तो मै तुम्हें बुला लूँगा।
If I need, I will call you.


मै यूँ गया और यूँ आया ।
I will be back in a flash.

थोड़ा बहुत मै भी जानता हूँ ।
I also know a little bit.

उसे थोड़ी बहुत knowledge है ।
He has a little bit knowledge.

तुम्हें थोड़ी बहुत practice की जरूरत है
You need a little bit practice.

थोड़ा बहुत तुम्हें भी सोचना चाहिए था ।
You must have thought a little bit.
You also should have thought a little bit.


बहकाओ मत ।
Don't mislead/Misguide.

मुझे नहीं बहका सकते तुम ।
You can't misguide/mislead me.

उसे बहकाओ मत ।
Don't mislead/Misguide him/her.

मुझे बहकाने की कोशिश मत करो ।
Don't try to mislead/misguide me.

वो मुझे बहका रहा था ।
He was misleading/misguiding me.

उसे बहका क्यों रहे हो ?
Why are you misleading/misguiding him.

तुम हमेशा बहकाते रहते हो ।
You always keep misleading / misguiding.


तुम खामखा शक करते हो ।
You suspect unnecessarily.

खामखा time waste मत करो ।
Don't waste time unnecessarily.
Don't unnecessarily waste time.

खामखा गुस्सा मत दिलाओ मुझे ।
Don't make me angry unnecessarily.
Don't unnecessarily make me angry.

खामखा जिद क्यों कर रहे हो ?
Why are you insisting unnecessarily ?
Why are you unnecessarily insisting ?

वो खामखा मुझसे बहस कर रहा था ।
He was grguing with me unnecessarily.
He was unnecessarily arguing with me.


फिलहाल मै जा रहा हूँ ।
As for now i am going.
At the moment i am going.

फिलहाल मुझे अकेला छोड़ दो ।
As for now leave me alone.
At the moment leave me alone.

फिलहाल तुम यहाँ से जाओ ।
As for now you go from here.
At the moment you go from here.

फिलहाल तुम इसे यहाँ से ले जाओ ।
As for now you take it from here.
At the moment you take it from here.

फिलहाल मुझे भूख नहीं है ।
As for now I am not feeling hungry.
At the moment I am not feeling hungry.


तुम वाकई बहुत चालक हो ।
You are indeed very clever.

वाकई वो बहुत सुन्दर थी ।
She was indeed very beautiful.

मै उस दिन वाकई busy था ।
I was indeed busy on that day.

वो वाकई बहुत अच्छा इंसान है ।
He is indeed very good person.

मै झूठ नहीं बोल रहा, वाकई मै जा रहा हूँ।
I am not telling a lie, I am indeed going.


बड़े खुरापाती इंसान हो तुम ।
तुम बड़े खुरापाती इंसान हो ।
You are very mischievous person.

तुम हमेशा खुरापाती काम करते हो ।
You always do mischievous work.

बहुत खुरापाती दिमाग है तुम्हारा ।
You have very mischievous mind.

यहाँ कोई खुरापाती काम मत करना ।
Don't do any mischievous work here.

ऐसे खुरापाती ideas कहाँ से मिलते हैं तुम्हें ?
कहाँ से मिलते हैं तुम्हें ऐसे खुरापाती ideas ?
From where do you get such mischievous ideas ?


ये अपने तक ही रखना ।/
इसे अपने तक ही रखना ।/
इस बात को अपने तक ही रखना ।
Keep it up to yourself.

ये बात अपने तक ही रखना ।
Keep it up to yourself.

तुम्हें ये बात अपने तक ही रखनी चाहिए थी ।
You should have kept it up to yourself.

अच्छा होगा अगर हम इसे अपने तक ही रखें ।
It will be nice/batter if keep it up to ourselves.

क्या तुम्हें यकीन है वो इस बात को अपने तक ही रखेगी ।
Are you sure, she will keep it up to herself.


जाने से पहले मुझे बता देना ।
Let me know before going.

वह छोटी छोटी बातों पर रोना शुरू कर देती है ।
She starts crying over small things.

तुम छोटी छोटी बातों पर बहस क्यों करते हो ?
Why do you argue over small things ?

तुम छोटी छोटी बातों पर गुस्सा क्यों हो जाते हो ?
Why do you get angry over small things ?


उसमें बुराई क्या है ?
What's wrong in that ?

बात पैसी की नहीं है ।
It's not about money.

मैने कभी आपकी बात टाली है क्या ?
Have I ever disobeyed you ?

बात भरोसे की नहीं है । मेरे पास पैसे ही नहीं है ।
It's not about trust, I don't have any money.


अपनी गलतफहमीयो को दूर करो ।
Get rid of your misconception.

तुम उसके चक्कर में पड़ते ही क्यों हो ?
Why do you even depend/rely on him ?

पता नहीं उसका गुस्सा कब ठंडा होगा ।
I don't know when his anger will subside.


ओह! मै तो बिल्कुल ही भूल गया ।
ओह! मेरे तो बिल्कुल दिमाग से निकल गया ।
Oh no! I completely forgot.
Oh no! It totally slipped my mind.

एक तो तुम गलती करते हो, ऊपर से झूठ बोल रहे हो ।
First you are making mistake, on top of that you are telling a lie.

मै पहले ही लेट था, ऊपर से traffic में फँस गया ।
I was already late, on top of that I had stuck in the traffic.

यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।







इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।