🙏 संक्षिप्त विवरण : Daily Use English Sentences Series का यह 62 वाँ. पोस्ट है और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट मे भी 100+ Daily Use English Speaking Sentences उनके 'हिंदी मीनिंग' के साथ दिए गए हैं ।। ये सभी Sentences बहुत ही Common है जो रोजाना daily life मे उपयोग किये जाते हैं । 

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With Hindi Meaning List, Daily Use 100+ Sentences list is available here.

Daily-Use-English-Sentences

Learn Daily Use English Sentences

कितना खाते हो तुम ।
How much you eat.

कितना रोते हो तुम ।
How much you cry.

कितना सोचते हो तुम ।
How much you think.

कितना हँसते हो तुम ।
How much you laugh.

कितना चिल्लाता है वो ।
How much he shouts.

कितना बोलते हो तुम ।
How much you speak.

कितना गुस्सा करते हो तुम ।
How much you get angry.

कितना डरते हो तुम ।
How much you get afraid.


मै तो रूकूंगा ही ।
I will obviously stay.

वो तो आयेगा ही ।
He will obviously come.

तुम तो बोलोगे ही ।
You will obviously speak.


ये तो वो ही जाने ।
Only he knows this.
Only she knows this.

ये तो तुम ही जानो ।
Only you know this.

ये तो भगवान ही जाने ।
Only god knows this.

ये तो राहुल ही जाने ।
Only Rahul knows this.


वो ही जाने ।
Only he knows.
Only she knows.

भगवान ही जाने ।
Only God knows.

तुम भी तो वहीं थे ।
You were also there.

तुम्हें ये कहाँ से मिला ?
Where did you get it from ?


सारा खेल किस्मत का है ।
It's all about luck.

सारा खेल पैसों का है ।
It's all about money.

सारा खेल सोच का है ।
It's all about mindset.

सारा खेल मेहनत का है ।
It's all about hardwork.

सारा खेल नॉलेज का है ।
It's all about knowledge.


क्या है ये ?
ये क्या बात है ?
ये क्या बात हुई ?
ये कौन सी बात हुई ?
What is this ?

ये क्या बात हुई ? तुम नहीं आओगे ।
What is this ? You will not come.

ये क्या बात हुई ? अब तुम मना कर रहे हो ।
What is this ? You are denying now.


मुझे ध्यान नहीं रहा ।/
मेरे दिमाग से निकल गया ।/
ये मेरे दिमाग से निकल गया ।/
ये बात मेरे दिमाग से निकल गई ।
I forgot.
I forgot about it.
It slipped my mind.

मुझे बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा ।/
ये मुझे बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा ।/
मेरे दिमाग से बिल्कुल ही निकल गया ।/
ये मेरे दिमाग से बिल्कुल ही निकल गया ।/
ये बात मेरे दिमाग से बिल्कुल ही निकल गई ।
It totally slipped my mind.
It completely slipped my mind.


बहुत हो गया काम ।
Enough of work.

बहुत हो गई पढाई ।
Enough of study.

बहुत हो गया ये सब ।
Enough of this all.

बहुत हो गया मजाक ।
Enough of joke.

बहुत हो गया तुम्हारा मजाक ।
Enough of your joke.

बहुत हो गया उसका ड्रामा ।
Enough of her drama.

बहुत हो गया तुम्हारा ड्रामा ।
Enough of your drama.

बहुत हो गई तुम्हारी बकवास ।
Enough of your nonsense.

बहुत हो गया काम चलो थोड़ा आराम कर लेते हैं ।
Enough of work, let's take some rest.


मेरा कोई कसूर नहीं है ।
I am not at fault.
I don't have any fault.

कसूर तुम्हारा है इसमें ।
You are at fault in this.
You have fault in this.

इसमें उसका कोई कसूर नहीं है ।
He is not at fault in this.
He doesn't have any fault in this.

तुम्हें क्या लगता है इसमें कसूर मेरा है ?
What do you think, I am at fault in this ?
What do you think, I have fault in this ?


मैने क्या किया ? What did I do ?

यह/ये किसने किया ? Who did it ?

मैने झूठ नहीं बोला ।  I did not tell a lie.

ये तुमने क्या किया ? What did you do it ?

तुमने ऐसा क्यों किया ? Why did you do so ?

तुमने झूठ क्यों बोला ? Why did you tell a lie ?

तुमने उसे क्यों मारा ? Why did you beat him ?

क्या कहा तुमने मुझे ? What did you say to me ?

तुमने कैसे झूठ नहीं बोला ? How didn't you tell a lie

वो तो अभी घर पर नहीं हैं । He is not at home right now.


मैने तो उसे देखा तक नहीं ।
I did not even see him.

उसने तो बात तक नहीं की ।
He did not even talk to me.

तुमने तो मुझे reply तक नहीं किया ।
You did not even reply me.

उसने तो पानी तक नहीं पूछा ।
He did not even ask for water.

तुमने तो मुझे फोन तक नहीं किया ।
You did not even call me.
You did not even phone me up.

तुमने तो मेरे बारे में सोचा तक नहीं ।
You did not even think about me.

मैने तो वहाँ पर पानी तक नहीं पिया ।
I did not even drink water over there.


कोई है जो बता सकें ?
कोई है जो बता सकता है ?
It there anyone who can tell ?

कोई है जो इसे कर सकें ?
कोई है जो इसे कर सकता है ?
It there anyone who can do this ?

कोई है जो मेरी तरह कर सके ?
कोई है जो मेरी तरह कर सकता है ?
It there anyone who can do like me ?

कोई है जो इस सवाल का उत्तर दे सकें ?
कोई है जो इस सवाल का उत्तर दे सकता है ?
It there anyone who can answer this question ?

कोई है जो बिना मोबाइल के रह सकें ?
कोई है जो बिना मोबाइल के रह सकता है ?
It there anyone who can live without mobile ?


सीखने की कोई उम्र नहीं होती ।
Learning has no age limit.
Learning does not have age limit.
There is no age limit for/of learning.


उन दोनो का चक्कर चल रहा है ।
They both are having an affair.

उन दोनो का चक्कर चल रहा था ।
They both were having an affair.

जरूर उन दोनो का चक्कर चल रहा होगा ।
They both must be having an affair.

मेरा किसी से चक्कर नहीं चल रहा ।
I am not having an affair with anyone.

क्या तुम्हारा किसी से चक्कर चल रहा है ?
Are you having an affair with someone ?

तुम्हारा किसी से चक्कर तो नहीं चल रहा ना ?
You are not having an affair with anyone, are you ?

पक्का उसका किसी से चक्कर चल रहा है ।
He/She is having an affair with someone for sure.


शुरू शुरू मे ये होता है ।
शुरू शुरू मे ऐसा होता है ।
Initially it happens.
In starting it happens.
In the beginning it happens.

शुरू शुरू मे मुझे नहीं पता था ।
Initially i didn't know.
In starting i didn't know.
In the beginning i didn't know.

शुरू शुरू मे मै भी ऐसा ही सोचता था ।
Initially I also used to think the same.
In starting I also used to think the same.
In the beginning I also used to think the same.

शुरू शुरू मे हर किसी से गलती होती है ।
Initially everyone makes mistake.
In starting everyone makes mistake.
In the beginning everyone makes mistake.


मुझे क्या पता था/
मुझे क्या खबर थी ।
Little did I know.

मुझे क्या पता था कि वो शादीशुदा है ।
Little did I know that he was married.

मुझे क्या पता था कि तुम मना कर दोगे ।
Little did I know that you would deny.

मुझे क्या पता था कि तुम सो रहे हो ।
Little did i know that you were sleeping.

मुझे क्या पता था कि वो झूठ बोल रहा है ।
Little did I know that he was telling a lie.

मुझे क्या पता था कि तुम नहीं आओगे ।
Little did i know that you would not come.

मुझे क्या पता था कि वहाँ पर कोई नहीं है ।
Little did I know that noone was over there.

मुझे क्या पता था कि ये खाली है ।
Little did i know that it was empty.

मुझे क्या पता था कि तुम एक दूसरे को पहले से ही जानते हो ।
Little did I know that you knew each other beforehand.


मुझे क्या पता था कि वो पागल है ।
Little did I know that he was mad.

हमें क्या पता था कि तुम चले जाओगे ।
Little did we know that you would go.

मुझे क्या पता था कि वो यहाँ आ जाएगा ।
Little did I know that he would come here.

मुझे क्या पता था कि वो कोई और है ।
Little did i know that he was someone else.


♻️ Previous Post Link 🌿

यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं । तो उसका Link नीचे क्रमशः दिए गए हैं ।


SET-60           SET-59             SET-58          SET-57

SET-56           SET-55             SET-54          SET-53

SET-52           SET-51             SET-50          SET-49


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page " EnglishStudy.in " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।